Highlight : उत्तराखंड : 31वीं वाहिनी PAC के जवानों और उनके परिवारों वालों का कोरोना टेस्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : 31वीं वाहिनी PAC के जवानों और उनके परिवारों वालों का कोरोना टेस्ट

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Badrinath

Badrinath

उधमसिंह नगर में कोरोना संक्रमण के मामले पुलिस विभाग में लगातार पाये जाने के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। पुलिसकर्मियों व उनके परिवारों में कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए जनपद में पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों में कोरोना टेस्ट किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार की शाम को 31वीं वाहिनी पीएसी के जवानो एवं उनके परिवारों के सदस्यों का कोरोना टेस्ट स्वास्थ विभाग द्वारा किया गया। पीएसी में आज और कल दो दिन यह टेस्ट किये जायेंगे। पहले चरण में दो सौ पुलिस के जवानो के टेस्ट किये जायेंगे। पीएसी के असिस्टेंट कमांडेंड की माने तो पीएसी के जवानो में कोरोना संक्रमण न फैले इसके सुरक्षा के लिहाज़ा से जवानो एवं परिवार वालो का कोरोना आर्टिफिशिया टेस्ट कराया जा रहा है। असिसटेंट सीएमओ की माने तो जो लोग बाहर डियूटी करते है आते-जाते है उन कर्मचारियों के लिए कोरोना टेस्ट का विशेष प्लान बनाया गया है जिसके तहत आज पीएसी के जवानो के टेस्ट किये जा रहे है। इसके अलावा सभी विभागों के कर्मचारियों एवं उनके परिवारों के आगे कोरोना टेस्ट किये जायेंगे। कोरोना टेस्ट के प्रति समाज में फैली भ्रामकता को दूर करने लिए पीएसी के अधिकारियों ने लोगो से बिना डरे ज्यादा से ज्यादा सैम्पलिंग कराये जाने की अपील की है ताकि देश में कोरोना को फैलने से रोका जा सके।

Share This Article