Dehradun : उत्तराखंड : बाइक रैली में तोड़े कोरोना के नियम, अब दर्ज होगा मुकदमा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : बाइक रैली में तोड़े कोरोना के नियम, अब दर्ज होगा मुकदमा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
bike rally taken out
bike rally taken out
DIG ARUN MOHAN JOSHI

 

देहरादून: भाजपा नेताओं की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। दो दिन पहले भाजपा युवा मोर्चा ने बाइक रैली निकाली थी। इस बाइक रैली में कई भाजयुमो नेता शामिल हुए थे। इस दौरान कोरोना के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। पूरी रैली में पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। इसको लेकर अलोचना होने के बाद अब पुलिस ने रैली में शामिल भाजपा नेताओं की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के उल्लंघन के आरोप में रैली के आयोजक और भाजयुमो सह संयोजक राहुल रावत के खिलाफ डालनवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस अब रैली की वीडियोग्राफी की जांच कर उसमें शामिल अन्य नेताओं की पहचान के बाद उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करेगी। शनिवार को भाजयुमो के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला के स्वागत में संगठन ने बाइक रैली निकाली थी।

पुलिस मुख्यालय के नजदीक स्थित लॉर्ड वेंकटेश्वर वेडिंग प्वाइंट से कनक चैक, घंटाघर, दर्शनलाल चैक होते हुए परेड ग्राउंड तक निकाली गई। इसमें करीब तीन सौ मोटरसाइकिल शामिल थीं। रैली में शामिल अधिकतर कार्यकत्र्ताओं ने मास्क नहीं पहना हुआ था और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन भी नहीं किया जा रहा था। डीआइजी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा।

Share This Article