Highlight : उत्तराखंड : कोरोना से दो महीने के मासूम बच्चे की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : कोरोना से दो महीने के मासूम बच्चे की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Badrinath

Badrinath

नैनीताल समेत पूरे उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है। सोमवार को उत्तराखंड में 319 मामले आई साथ ही कुल कोरोना संक्रमित मृतकों का आंकड़ा 158 तक पहुंच गया है। वहीं प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 12493 तक पहुंच गया है। आपको बता दें कि हल्द्वानी में सोमवार को 153 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। इसमें 23 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें बेस अस्पताल के दो नर्स व दो टेक्नीशियन भी शामिल है। इसमें एक उपनल कर्मचारी भी है। नैनीताल में दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं एसटीएच में भर्ती कोरोना संक्रमित दो महीने के बच्चा और रामपुर की एक महिला की मौत हो गई। जानकारी मिली है कि हल्द्वानी के सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में दो महीने का बच्चा मेननजाइटिस की बीमारी के चलते सात अगस्त को भर्ती हुआ था। उसकी कोरोना जांच पॉजिटिव थी। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी 60 वर्षीय महिला की भी मौत हुई है। वह कोरोना संक्रमित थी। उसे उसका लीवर खराब था। सेप्टीसीमिया की भी समस्या थी। एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि शहर के सभी माइक्रो कंटेनमेंट जोन में टेस्टिंग की गई। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई।

Share This Article