Haridwar : उत्तराखंड : देर रात हरिद्वार में फिर कोरोना विस्फोट, 71 नए मामले आए, आंक़ड़ा पहुंचा 8623 - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : देर रात हरिद्वार में फिर कोरोना विस्फोट, 71 नए मामले आए, आंक़ड़ा पहुंचा 8623

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
ayodhaya ram mandir
फाइल फोटो

ayodhaya ram mandir

उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। अब पहाड़ी जिलों में भी कोरोना कहर बढ़ता जा रहा है। उत्तरकाशी में सबसे ज्यादा मामले दो दिनों में सामने आए हैं जिनमे सबसे ज्यादा आईटीबीपी के जवान शामिल हैं जो कि छुट्टी से लौटे थे। वही उत्तराखंड में कोरोना मरीजों के साथ कोरोना संक्रमित की मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। उत्तराखंड में बीते दिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में 298 मामले सामने आए और 98 मौतें हुईं तो वहीं देर रात फिर से हेल्थ विभाग ने बुलेटिन जारी किया जिसमे उत्तराखंड में 71 और नए मामले आए। ये सभी मामले हरिद्वार से सामने आए। इसके अनुसार प्रदेश में 04 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। इनमे से 03 मौतें एम्स ऋषिकेश और 01 दून मेडिकल कॉलेज हुई है। जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 8,623 पहुंच गया है। इनमे से 5,427 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। जबकि, 102 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं 3056 सक्रिय मरीज हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।

Share This Article