Big News : उत्तराखंड कोरोना बिग ब्रेकिंग : दो और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड कोरोना बिग ब्रेकिंग : दो और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Badrinath
Badrinath
FILE PHOTO

ऋषिकेश एम्स से कोरोना को लेकर बड़ी खबर है। जी हां जानकारी मिली है कि ऋषिकेश एम्स में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई है। एम्स प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है। एम्स प्रशासन के अनुसार ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 80 वर्षीय एक बुजुर्ग को को अन्य बीमारी के कारण 8 अगस्त को यहां भर्ती कराया गया था।बुजुर्ग का सैंपल जांच के लिए लिया गया था जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं मरीज ने गुरुवार की देर रात दम तोड़ दिया। सहारनपुर निवासी एक 47 वर्षीय महिला को गुरुवार की सुबह यहां भर्ती कराया गया था। शुक्रवार की अलसुबह इस महिला की भी मौत हो गई। एम्स की ओर से स्थानीय प्रशासन को सूचित किया गया है। वहीं बता दें कि दून मेडिकल कॉलेज में भी एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। बुजुर्ग में कोरोना की पुष्टि हुई थी।

गुरुवार तक उत्तराखंड में 143 मौतें

बता दें कि उत्तराखंड में अब तक 143 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को भी एम्स ऋषिकेश में पांच संक्रमित मरीजों की मौत हुई। इनमें हरिद्वार निवासी 74 वर्षीय महिला 9 अगस्त को अस्पताल में भर्ती हुई थी। उसे सांस लेने में तकलीफ व हाइपरटेंशन की शिकायत थी। जिसने बीते दिन दम तोड़ दिया।इसके अलावा देहरादून के कांवली निवासी 78 वर्षीय व्यक्ति को 12 अगस्त को डायबिटीज, हाइपरटेंशन व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर दून अस्पताल से एम्स रेफर किया गया था। उन्हें आइसीयू में रखा गया था। बुधवार देर शाम उनकी मौत हो गई। तीसरा मामला जसपुर, ऊधमसिंह नगर का है। 60 वर्षीय एक व्यक्ति बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, डायबिटीज के साथ ही हाइपरटेंशन से ग्रसित थे। दस अगस्त को वह ऋषिकेश आए थे। कोरोना की पुष्टि होने पर उन्हें कोविड आइसीयू में भर्ती किया गया था।

वहीं बहादराबाद, हरिद्वार निवासी 26 वर्षीय महिला अस्थमा की मरीज थी। सांस लेने में तकलीफ, खांसी व बुखार की शिकायत पर उन्हें मंगलवार को एम्स में भर्ती किया गया था। इसके अलावा ज्वालापुर, हरिद्वार के आर्यनगर निवासी 72 वर्षीय व्यक्ति की भी गुरुवार को मौत हो गई है। वह भी डायबिटीज व हाइपरटेंशन से ग्रसित थे। उन्हें हरिद्वार के एक निजी अस्पताल से रेफर किया गया था। इसके अलावा हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भी 32 वर्षीय एक महिला व 48 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Share This Article