देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान भाजपा सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी की सकार को राज्य में 4 साल हो गए हैं। बीजेपी सरकार ने सत्ता में आने से पहले जनता से कई वायदे किये थे। पहाड़ों से पलायन रोकने, बेरोजगारों को रोजगार देने, कंडी मोटर मार्ग के निर्माण और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के भी दावे किए थे।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी ने गंगा को स्वच्छ करने, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस, लोकायुक्त का गठन करने समेत कई अन्य वादे भी किये थे, लेकिन सरकार ने अब तक एक भी अपना वादा पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी तो घोषित किया है, लेकिन सरकार ने एक दिन भी गैरसैंण में नहीं बिताया।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार कोरोना की महामारी को रोकने में असमर्थ रही है। त्रिवेंद्र को हटाकर तीरथ सिंह रावत को सीएम बनाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि उसके पास करने के लिए कुछ नहीं हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतमत सिंह ने सीएम के जींस वाले बयान पर कहा कि कांग्रेस उनकी सोच की निंदा करती है। कहा कि सीएम को महिला के प्रति सोच बदलनी होगी।