Dehradun : उत्तराखंड : एक दिन और चलेगा सत्र, CM से जुड़े इस मामले में बैकफुट पर कांग्रेस - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : एक दिन और चलेगा सत्र, CM से जुड़े इस मामले में बैकफुट पर कांग्रेस

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
uttrakhand vidhansabha

assembly session

 

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का सत्र एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। कार्यमांत्रणा की बैठक के बाद सत्र की कार्यवाही को एक दिन आगे बढ़ा दिया गया। तय किया गया कि कल प्रश्नकाल नहीं चलेगा। जबकि शून्यकाल और नियम-53 के तहत सदन की कार्यवाही की जाएगी। वहीं, कांग्रेस को सीमएम के सलाहकार से जुड़े मामेले में मुंह की खानी पड़ी।

मुख्यमंत्री के ओसडी मामले पर कांग्रेस अपने ही सवालों में घिर गई। मुख्यमंत्री के ओसडी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के मामले में संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने दस्तावेजों के साथ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई तथ्य नहीं हैं।

मदन कौशिक ने कहा आरबीआई से उन्होंने उन सवालों का जवाब मांगा था, जो आरोप कांग्रेस ने लगाए। आरबीआई ने साफ कर दिया है कि जिन कंपनियों की जांच एसटीएफ ने की उनमें मुख्यमंत्री के सलाहकार की कंपनी भी सही पाई गई। 234 कम्पनियों की की गई थी, जिनमें 98 कम्पनियां जांच के बाद पाक साफ पाई गई। उनमें सीएम के सलाहकार की कंपनी भी शामिल है।

Share This Article