हरिद्वार : कांग्रेस ने 2022 में जीत का दावा किया है। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा का सीएम बदलना बताता है कि सरकार ने कोई काम नहीं किया और प्रदेश की जनता भाजपा सरकार के काम से नाराज है। वहीं बता दें कि एक बार फिर से उत्तराखंड कांग्रेस का कुनबा बढ़ा है। जी हां बता दें कि मंगलवार को भीम आर्मी के कई कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का हाथ थामा। हरीश रावत ने सभी को सदस्यता दिलाई। इसकी जानकारी हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मंगलवार को हरिद्वार में सदस्यता ग्रहण समारोह में देवेश वर्मन समेत भीम आर्मी से डॉ. मेहरबान ने अपने साथियों के साथ कांग्रेस में सम्मिलित हुये। हरीश रावत ने लिखा कि मैं, वर्मन जी और मेहरबान जी और उनके सभी साथियों का कांग्रेस परिवार में बहुत-बहुत स्वागत करता हूं।