Dehradun : उत्तराखंड : कांग्रेस ने BJP विधायक के बयान को बताया शर्मनाक, कानून व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : कांग्रेस ने BJP विधायक के बयान को बताया शर्मनाक, कानून व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
congress flag uttarakhand news

aiims rishikesh

देहरादून: विवादों में रहने वाले झबरेड़ा विधानसभा से भाजपा के विधायक देशराज कर्णवाल के बोल फिर से बिगड़ गए हैं और इस बार कर्णवाल ने उत्तराखंड पुलिस पर निशाना साधा है। देशराज ने बयान दिया है कि भाजपा विधायक का चालान काटने वाले दरोगा का तबादला नहीं बल्कि निलंबित कर देना चाहिए था, उन्होंने कहा कि उस सब इंस्पेक्टर को विधायक का चालान काटने का एहसास होना चाहिए था।

ये विवादित बयान नारसन ब्लॉक की बिल्ड़िंग का उदघाटन करने के दौरान दिया है। वहीं, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने दिए गए बयान को शर्मनाक बताते हुए कहा कि इस तरह के प्रतिनिधि प्रदेश में बन गए है इनको शर्म आनी चाहिए। वहीं, चीएम मोदी भी कहते हैं कि वीआईपी कल्चर खत्म होना चाहिये। लेकिन, प्रदेश के प्रतिनिधि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने में लगे हुए हैं।

Share This Article