Big News : उत्तराखंड : काबिल हाथों में आई खनन विभाग की कमान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : काबिल हाथों में आई खनन विभाग की कमान

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

देहरादून: सरकार ने आईएएस अफसरों और पीसीएस अफसरों के विभागों में बदलाव किया है। सीएम त्रिवेंद्र रावत प्रदेश के विकास को तेजी देने के लिए लगातार तेज तर्रार अधिकारियों को महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी सौंप रहे हैं। ताजा फेरबदल में भी सीएम ने एक बड़ा फैसला लिया है।

CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने काबिल और तेज तर्रार IAS अधिकारी आरके सुधांशु को खनन विभाग की कमान दी है। IAS आरके सुधांशु को सरकार ने पहले लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी दी। उन्होंने विभाग की कमान संभालते ही योजनाओं को गति दी और कई नये प्रोजेक्टों पर भी काम शुरू कर दिया। उन्होंने ऑल वेदर रोड के विकल्प के तौर पर कालसी से टिहरी के मलेथा तक एक वैकल्पिक रोड बनाने का सर्वे शुरू कराया। अगर यह रोड बन जाती है, तो प्रदेश के इतिहास में अपने तरह की सबसे खास रोड परियोजना होगी और इससे लोगों को खासा लाभ भी होगा।

लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी संभालने के बाद से जिस तरह विभाग के कामों तेजी आई। उसको देखते हुए ही सीएम ने उन पर भरोसा जताया और खनन जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। IAS आरके सुधांशु तेज तर्रार अधिकारी तो हैं ही सुलझे हुए भी हैं। यही कारण है कि उनको एक के बाद एक बड़े और महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी दी जा रही है।

Share This Article