Big News : उत्तराखंड: नये साल का जश्न मनाने आ रहे हैं, तो पढ़ लें ये खबर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: नये साल का जश्न मनाने आ रहे हैं, तो पढ़ लें ये खबर

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

 

देहरादून: अगर आप ट्रेन ये उत्तराखंड आने का प्लान बना रहे हैं तो अब अपना प्लान बदल लीजिए। उत्तराखंड आने वाली पांच ट्रनों को संचालन अलग आठ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। इससे न्यू ईयर पर आने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

रेलवे ने नई दिल्ली जनशताब्दी, देहरादून-प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस, देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस, देहरादून-गोरखपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस और देहरादून-मुजफ्फरपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस समेत पांच ट्रेनों का संचालन मंगलवार से अगले आठ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।

इन ट्रेनों का संचालन अब छह जनवरी से होगा। हालांकि जनशताब्दी का संचालन बुधवार से शुरू कर दिया जाएगा। स्टेशन अधीक्षक (परिचालन) सीताराम शंकर के अनुसार हरिद्वार-एकड़ रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे लाइन के निर्माण कार्यों के चलते रेलवे बोर्ड और उत्तर रेलवे की ओर से ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाई गई है।

काठगोदाम-देहरादून के बीच चलने वाली नैनी-दून जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन का संचालन कुछ दिन बंद रहेगा। काठगोदाम रेलवे स्टेशन अधीक्षक चयन राय ने बताया कि ट्रेन का संचालन मंगलवार से पांच जनवरी तक नहीं होगा।

Share This Article