Dehradun : उत्तराखंड : कर्नल कोठियाल ने की मांग, कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़े की हो CBI जांच - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : कर्नल कोठियाल ने की मांग, कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़े की हो CBI जांच

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aam admi party uttarakhand

aam admi party uttarakhand

देहरादून: कुंभ कोरोना की फर्जी जांच घोटाले मामले में सरकार ने भले ही दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है, लेकिन आप आदमी पार्टी इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रही है। आप के सीनियर लीडर कर्नल अजय कोठिया ने कहा कि कुंभ कोरोना जांच घोटाले में सीबीआइ जांच होनी चाहिए।

उन्होंने ने कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के दो अधिकारियों को घोटाले में निलंबित कर इस चैप्टर को बंद करने का काम किया है। कर्नल कोठियाल ने कहा कि इतने बड़े घोटाले में सिर्फ दो अफसर जिम्मेदार नहीं हो सकते। इस घोटाले में कई लोग शामिल हैं। उनको आरोप है कि सरकार लोगों को बचाने का काम कर रही है।

उनका कहना है कि हम युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उम्मीद करते हैं कि वह सीबीआइ जांच बैठाएंगे और घौटाले के पीछे असली चेहरों को जनता के सामने लाएंगे। कुंभ घोटाले में कई लोगों के नाम सामने आए थे। उसके बाद से लगातार जांच चल रही थी, जिसकी रिपोर्ट हाल ही में सरकार को मिली है। उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article