Big News : उत्तराखंड के CM का बड़ा फैसला, इन राज्यों से आने वालों को कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लाने पर ही मिलेगी एंट्री - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड के CM का बड़ा फैसला, इन राज्यों से आने वालों को कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लाने पर ही मिलेगी एंट्री

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
About Uttarakhand CM Tirath Singh Rawat

About Uttarakhand CM Tirath Singh Rawat

देहरादून : देश में एक बार फिर से कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। 24 घंटे में देश भर में 57 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। कई राज्यों में हर रोज कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. सबसे ज्यादा बुरा हाल महाराष्ट्र का है और अब धीरे धीरे उत्तराखंड में भी कहर बरपना शुरु हो गया है। कुंभ में कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश दिए की कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट एवं वैक्सीनेशन में तेजी लाई जाए। हरिद्वार कुंभ स्नानों के दृष्टिगत हरिद्वार में वैक्सीनेशन और आरटी पीसीआर टेस्ट के लिए विशेष अभियान चलाया जाए।

इन राज्यों से आने वालों को लानी होगी निगेटि रिपोर्ट

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि राज्य में जिन स्थानों पर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उन स्थानों पर कंटेनमेंट एवं माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जाएं एवं टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जाय। जिन राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे राज्यों के जिन स्थानों पर अधिक मामले मिल रहे हैं, जो भी लोग उत्तराखंड आ रहे हैं, उनको कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लाने पर ही प्रवेश दिया जाए। इसके लिए शीघ्र गाइडलाइन जारी की जाए।आपको बता दें कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ से हर रोज कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.

एसपीएस चिकित्सालय ऋषिकेश में खराब व्यवस्थाओं की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री तीरथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए की व्यवस्थाओं को जल्द सुधारा जाए एवं कार्य के प्रति लापरवाही दिखाने वालों पर सख्त कारवाई की जाय। हरिद्वार कुंभ एवं आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत स्वास्थ्य एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाय। कुंभ स्नान के दृष्टिगत पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाय। बैठक में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्य सचिव ओम प्रकाश, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव अमित नेगी, शैलेश बगोली, एस ए मुरुगेशन आदि उपस्थित थे.

Share This Article