Big News : उत्तराखंड : CM त्रिवेंद्र सिंह रावत की पत्नी औऱ बेटी भी कोरोना पॉजिटिव - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : CM त्रिवेंद्र सिंह रावत की पत्नी औऱ बेटी भी कोरोना पॉजिटिव

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
cm trivendra singh rawat

cm trivendra singh rawat

देहरादून : देहरादून समेत पूरे उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। आए दिन एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बीते दिन शुक्रवार को 500 से ज्यादा मामले सामने आए तो वहीं 15 कोरोना मरीजों की मौत हुई। बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 85 हजार के पार पहुंच गया है।जबकि 76770 लोग ठीक होकर घर जा चुका हैं। अब तक प्रदेश में 1399 मरीजों की मौत हो चुकी है हालांकि मृतकों को कई अन्य गंभीर बिमारियां थी।

करीबन 25 अधिकारियों के लिए गए सैंपल 

बीते दिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की कोरोना रिपोर्ट शुक्रवार दोपहर बाद पॉजिटिव आई थी। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को 3 बजे ट्विटर पर खुद ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव आने की जानकारी शेयर की। सीएम अब कुछ दिन होम आइसोलेशन में रहेंगे। वही बता दें कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की पत्नी और बड़ी बेटी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई हैं। इसके मद्देनजर सीएम आवास के अन्य स्टाफ के भी सैंपल लिए गए हैं। सीएम ने इससे पहले अधिकारियों की बैठक ली थी। सभी आईसोलेट हैं। सभी के सैंपल लिए गए हैै। करीबन 25 अधिकारियों के सैंपल लिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर ली थी कोविड-19 की समीक्षा बैठक

आपको बता दें कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर कोविड-19 की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में मुख्य सचिव ओमप्रकाश, प्रभारी सचिव एसए मुरुगेशन, अपर सचिव युगल किशोर पंत, डीआइजी रिद्धिम अग्रवाल समेत कई अधिकारी शामिल हुए थे। सीएम के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बैठक में शामिल सभी अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

करीबन 25 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार

बता दें कि सीएम के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बैठक में शामिल सभी अधिकारियों को होम आइसोलेशन में जाना पड़ा। सभी के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। मुख्य सचिव ओमप्रकाश भी आइसोलेशन में है उनका सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया है। जानकारी मिली है कि करीबन 25 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Share This Article