Dehradun : उत्तराखंड: CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया अलर्ट, अफवाहों पर ना दें ध्यान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया अलर्ट, अफवाहों पर ना दें ध्यान

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

चमोली: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फेसबुक पोस्ट कर लोगों को अलर्ट करने के साथ ही अपील भी की है। उन्होंने लिखा है कि चमोली के रिणी गांव में ऋषिगंगा प्रोजेक्ट को भारी बारिश व अचानक पानी आने से क्षति की संभावना है। नदी में सैलाब आने से अलकनंदा के निचले क्षेत्रों में भी बाढ़ की संभावना है। तटीय क्षेत्रों में लोगों को अलर्ट किया गया है। नदी किनारे बसे लोगों को क्षेत्र से हटाया जा रहा है।

एहतियात के लिए भागीरथी नदी का फ्लो रोक दिया गया है। अलकनन्दा का पानी का बहाव रोका जा सके इसलिए श्रीनगर में जीवीके डैम तथा ऋषिकेष के वीरभद्र डैम को खाली करवा दिया है। एसडीआरएफ अलर्ट पर है। मेरी आपसे विनती है कि अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें। सरकारी प्रमाणिक सूचनाओं पर ही ध्यान दें। मैं स्वयं घटनास्थल पर रवाना हो रहा हूं।

Share This Article