Big News : उत्तराखंड : CM ने किया मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का शुभारंभ, इन बच्चों को मिलेगा लाभ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : CM ने किया मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का शुभारंभ, इन बच्चों को मिलेगा लाभ

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

 

देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का शुभारंभ कर दिया है। कोरोना काल के दौरान कोविड-19 या अन्य बीमारियों से माता-पिता या संरक्षक की मृत्यु से प्रभावित बच्चों के कल्याण के लिए सरकार की यह महत्वकांक्षी योजना है। योजना के पहले चरण में लाभार्थी बच्चों को प्रत्येक माह तीन हजार रुपये मिलेंगे।

सभी लाभार्थी बच्चों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ उनकी शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं की जाएंगी प्रदान। बच्चों के सुरक्षा और संरक्षण के लिए समस्त जिलाधिकारियों को प्रभावित बच्चों की देखभाल, पुनर्वास, चल-अचल संपत्ति के साथ ही उत्तराधिकारों की रक्षा के लिए नामित किया गया है। साथ ही उनको ऐसे बच्चों का संरक्षक अधिकारी भी नियुक्ति किया गया।

योजना का शुभारंभ प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ हो रहा है। प्रदेश में माता-पिता दोनों की मृत्यु होने से अनाथ बच्चों की संख्या 151 है। जबकि माता-पिता में से किसी एक कमाऊ सदस्य की मृत्यु से प्रभावित बच्चों की संख्या 2196 है। कोविड से माता-पिता दोनों को खोने वाले बच्चों की संख्या 68 हैं, जिसमें 29 बालक और 39 बालिकाएं हैं। सीएम वात्सल्य योजना के अवसर पर कुल 1062 बच्चों को माह जुलाई की 3 हज़ार की धनराशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई।

योजना के तहत अल्मोड़ा से 49 , बागेश्वर से 22 , चमोली से 28 , चंपावत से 59 , देहरादून से 123 , हरिद्वार से 70 , नैनीताल से 146 , पौड़ी गढ़वाल से 122 , राद्रप्रयाग से 54 , उद्यम सिंह नगर से 79 , टिहरी गढ़वाल से 132 , पिथौरागढ़ से 41 और उत्तरकाशी से 137 बच्चे लाभान्वित हुए।

Share This Article