देहरादून: पूर्व नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस के सीनियर लीडर और चकराता विधायक प्रीतम सिंह के इस्तीफे की गलत खबर छापने वाले तीन न्यूज पोर्टलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कुछ पोर्टलों ने भ्रामक प्रचार किया था कि प्रीतम सिंह कांग्रेस पार्टी छोड़ रहे हैं।
ऐसे में प्रीतम सिंह ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा था कि यह बेबुनियाद प्रचार किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ जाकर कार्रवाई करने के लिए एसएसपी को शिकायत भी की थी। उन्होंने न्यूज पोर्टलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
जिसके बाद आज कोतवाली नगर में पोर्टल के संपादक के खिलाफ छवि धूमिल करने और साजिश के साथ गलत खबर साथ ही प्रेस की स्वतंत्रता का दुरुपयोग करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। एसपी सिटी ने बताया कि इन पोर्टलों के संपादकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।