Chamoli : बदरीनाथ सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी ने किया नामांकन, पर्चा भरने के बाद किया शक्ति प्रदर्शन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बदरीनाथ सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी ने किया नामांकन, पर्चा भरने के बाद किया शक्ति प्रदर्शन

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
बदरीनाथ सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी ने किया नामांकन

उत्तराखंड उपचुनाव के लिए भाजपा से मंगलौर प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना के बाद बदरीनाथ विधानसभा सीट से राजेंद्र भंडारी ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत मौजूद रहे।

भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी ने किया नामांकन

भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी ने पर्चा भरने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नगर में घूमकर शक्ति प्रदर्शन किया। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद गोपेश्वर चमोली में भाजपा प्रत्याशी में समर्थन में जनसभा आयोजित की गई। जिसमें सीएम धामी, कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट भी शामिल रहे।

मास्टर प्लान के अंतर्गत विकसित किया जा रहा बदरीनाथ धाम

सीएम धामी ने जनसभा को संबोधित कर कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार द्वारा बदरीनाथ धाम को 400 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से मास्टर प्लान के अंतर्गत विकसित किया जा रहा है जिससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं। इसके साथ ही बदरीनाथ धाम को स्मार्ट स्पिरिचुअल हिल टाउन के रूप में विकसित किया जा रहा है।

बदरीनाथ की जनता करेगी विश्वास

सीएम ने कहा कनेक्टिविटी के क्षेत्र में भी हमारी सरकार ने चारधाम ऑलवेदर रोड सहित अन्य मार्गों के सुधारीकरण के लिए कार्य किए हैं। धार्मिक पर्यटन के साथ ही एडवेंचर और स्पोर्ट्स पर्यटन के क्षेत्र में भी हमारी सरकार अनेक कार्य कर रही है। मुझे विश्वास है कि इस उपचुनाव में बदरीनाथ की जनता हमारी सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर मुहर लगाते हुए कमल खिलाने जा रही है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।