Uttarakhand : धामी सरकार ने पेश किया बजट, ‘NAMO’ से ‘GYAN’ साधने की कोशिश, पढ़ें क्या है खास - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

धामी सरकार ने पेश किया बजट, ‘NAMO’ से ‘GYAN’ साधने की कोशिश, पढ़ें क्या है खास

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
Uttarakhand budget 2025-26

Uttarakhand budget 2025-26 : उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार राज्य का वार्षिक बजट एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का पेश किया गया है. वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बजट पेश करते हुए इसे विकास, रोजगार और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने वाला बताया है. इस बजट में शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य, रोजगार और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में फोकस किया है.

धामी सरकार के बजट में किसके लिए क्या है खास ?

  • हरिद्वार-ऋषिकेश के विकास के लिए : 168,83 करोड़
  • सड़कों, पुलों और इमारतों के लिए : 14,763 करोड़
  • गांवों में रोजगार बढ़ाने के लिए (मत्स्य पालन योजना) : 146 करोड़
  • स्टार्टअप और नए बिजनेस के लिए : 20 करोड़
  • शहरों में इलेक्ट्रिक बसों के लिए : 6.5 करोड़
  • उत्तराखंड से बाहर रहने वाले लोगों के लिए (प्रवासी उत्तराखंड परिषद) : 1 करोड़

शिक्षा और बच्चों के लिए

  • कक्षा नौवीं से 12वीं तक के बच्चों को मिलेगी मुफ्त किताबें : 59.41 करोड़
  • कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को मुफ्त मिलेंगे जूते और बैग : 23 करोड़
  • साइंस सिटी और विज्ञान केंद्र बनाने के लिए : 26.64 करोड़

खिलाड़ियों और युवाओं के लिए

  • खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मिलेगी स्कॉलरशिप : 10 करोड़
  • खेल महाकुंभ आयोजन के लिए : 15 करोड़
  • स्वरोजगार के लिए (मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना) : 60 करोड़
  • गांवों में अपना बिजनेस शुरू करने के लिए : 20 करोड़

महिलाओं और किसानों के लिए

  • सेब की नंदा गौरा योजना : 15784
  • खेती को बढ़ावा देने के लिए : 35 करोड़
Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।