Udham Singh Nagar : उत्तराखंड VIDEO : पुलिस ने बस स्टॉप में करवाई शादी, मास्क लगाकर लिए सात फेरे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड VIDEO : पुलिस ने बस स्टॉप में करवाई शादी, मास्क लगाकर लिए सात फेरे

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
appnu uttarakhand news

उधमसिंह नगर : लॉक डाउन के दौरान कई अनोखे किस्से देखने और सुनने को मिल रहे हैं। बात करें शादी-ब्याह की तो लॉकडाउन के कारण कई शादियां स्थागित हुई तो कई शादियां अनोखे तरीके से हुई जो की यादगार बन हई।

जी हां ताजा मामला उधम सिंह नगर के गदरपुर का है। जहां बिलासपुर के उत्तर प्रदेश से बारात आनी थी लेकिन बारात उत्तराखंड में प्रवेश नहीं कर पाई. जिसके बाद मजबूरन गदरपुर के अंतर राज्य सीमा पर पड़ने वाले गांव रतनपुरा में दुल्हन को प्रदेश की सरहद पर बुलाकर शादी करनी पड़ी। सारा वाक्या गदरपुर कॉलोनी निवासी नीलम पुत्री प्रेमपाल के विवाह का है। लॉक डाउन के कारण बारात उत्तराखंड नहीं आ सकती थी। वहीं दुल्हन पक्ष की तरफ से 4 लोग अंतर राज्य सीमा पर पहुंचे तथा 4 लोग ही वर पक्ष की तरफ से शामिल हुए। अंतर राज्य सीमा पर बने हुए एक बस स्टॉप के अंदर शादी की रस्में पूरी हुई। दुल्हन को फिर वापस अपने मायके आना पड़ा दूल्हा बगैर दुल्हन के अपने घर वापस गया।

वहीं थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह का कहना है कि लड़की पक्ष के पास शादी की अनुमति तो थी लेकिन उन्हें वर पक्ष के पास अनुमति नहीं थी। इस संबंध में बिलासपुर थानाध्यक्ष से वार्ता कर जीरो प्वॉइंट पर शादी करवाई गई।

Share This Article