Highlight : उत्तराखंड ब्रेकिंग : नदी में महिलाओं का धरना, कोरोना का डर, खनन का विरोध - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग : नदी में महिलाओं का धरना, कोरोना का डर, खनन का विरोध

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
bheemtal

bheemtalभीमताल: खनन शुरू होते ही विरोध भी शुरू हो गया है। नैनीताल जिले के जमरानी में खनन शुरू हो गया है। ग्रामिणों में खनन शुरू होते ही लोग भड़क गए। लोगों ने कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका जताते हुए सैकड़ों लोग खनन बंद करने को लेकर प्रशासन के खिलाफ नदी में ही धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों के नदी में धरने की खबर जैसे ही अधिकारियों को लगी, अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

लोगों से बात कर किसी तरह मामला शांत कराया और खनन कार्य बंद कर दिया गया। भौर्सा के पूर्व प्रधान राजू पलड़िया ने बताया कि कोरोना के संक्रमण के चलते ग्रामीण खनन बंद करने को लेकर मांग करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि खनन में लगे मजदूर और वाहनों के कारण कोरोना फैलने का खतरा है। विधायक राम सिंह कैड़ा ने भी डीएम सविन बंसल से खनन बंद करने को कहा है।

Share This Article