Big News : कोरोना का असर : उत्तराखंड में समूह "ग" भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया पर रोक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कोरोना का असर : उत्तराखंड में समूह “ग” भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया पर रोक

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsदेहरादून: कोरोना के कहर को रोकने के लिए सरकार कड़े कदम उठा रही है। इसके तहत पूरे उत्तराखंड को लाॅकडाउन किया गया है। राज्य में अघोषित कफ्यू की स्थिति है। ऐसे में हाई स्कूल, इंटर कोर्ड परीक्षाओं समेत अन्य परीक्षाओं को भी रोक दिया गया था। लाॅकडाउन की स्थिति के कारण अब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ग श्रेणी की भर्ती परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया पर भी रोक लगा दी है। इसके लिए अब अलग से डेट जारी की जाएगी।

आयोग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि आवेदन करने के लिए नई तारीख तय की जाएगी। प्रदेश में लॉकडाउन के चलते जन सेवा केंद्र, साइबर कैफे बंद होने के कारण ऑनलाइन आवेदन उम्मीदवार नहीं कर पा रहे थे। आवेदन करने के लिए वह घरों से बाहर निकलने को मजबूर थे।

आयोग ने पशुपालन विभाग में पशुधन प्रसार अधिकारी के 331, जल निगम में जूनियर इंजीनियर के 121 और विभिन्न विभागों में डाटा एंट्री आपरेटर, कनिष्ठ सहायक के 746 पदोंके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही थी। कई उम्मीदवार आवेदन कर भी चुके थे। लेकिन, इस बीच लाॅकडाउन होने के कारण युवा आवेदन नहीं कर पा रहे थे।

Share This Article