Big News : उत्तराखंड ब्रेकिंग : पत्नी ने सिलबट्टे से किया पति के सिर पर वार, मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग : पत्नी ने सिलबट्टे से किया पति के सिर पर वार, मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
dies in Sylabatta

dies in Sylabattaबड़ी खबर चमोली जिले से है जहां पत्नी ने अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया। जी हां बता दें कि चमोली के जोशीमठ में पति-पत्नी के बीच विवाद इतन बढ़ गया कि पत्नी ने पति पर भारी भरकम सिलबट्टे से वार कर दिया जिससे पति की मौत हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और महिला को गिरफ्तार किया।

मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के जोशीमठ के रविग्राम में रामू ऋषिदेव और उसकी पत्नी संगीता देवी किराए के कमरे में रहते थे। दोनों मजदूरी करते थे। शुक्रवार रात करीब 9 बजे दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। झगड़़ा इतना बढ़ गया कि पत्नी संगीता ने पति रामू के सिर पर सिलबट्टा से वार किया। इस वार से महिला का पति गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उसने इलाज के दौरान व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।वहीं मामले की सूचना मिलती ही मौके पर पुलिस पहुंची आरोपी पत्नी को गिरफ्तार किया।

इस मामले पर जोशीमठ कोतवाली के कोतवाल सत्येंद्र सिंह नेगी ने जानकारी दी कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची औऱ आऱोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक की पत्नी संगीता देवी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर दिया गया है।

Share This Article