Big News : उत्तराखंड ब्रेकिंग : अगले कुछ दिन ऐसा रहेगा मौसम, आज बारिश और बर्फबारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग : अगले कुछ दिन ऐसा रहेगा मौसम, आज बारिश और बर्फबारी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news
FILE PHOTO
Breaking uttarakhand news
FILE PHOTO

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम में आए बदलाव के बाद सर्दी बढ़ गई है। कंपकंपाती ठंड में लोग घरों में ही दुबके हुए हैं। आज भी राजधानी देहरादून समेत प्रदेशभर में बादल छाए हैं। कुछ जगहों पर बारिश भी हो रही है। जबकि अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में र्फबारी हो रही है।

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है। शनिवार से ही मौसम बदलने लगा था। रविवार को कई मैदानी इलाकों में बादल छाए रहे और हल्की बारिश हुई। आज भी मौसम बना हुआ है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। मैदानी इलाकों में घना कोहरा भी दिक्कतें खड़ी कर रहा है।

केदारनाथ और बदरीधाम समेत गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में बर्फबारी हुई, जिससे शीतलहर बढ़ गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार और मंगलवार को भी बारिश, बर्फबारी, ओलावृष्टि और बिजली गिरने के आसार हैं। 2500 मीटर या इससे ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और गढ़वाल क्षेत्र में कहीं-कहीं मौसम अधिक खराब हो सकता है। इसमें ओलावृष्टि या आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।

Share This Article