Big News : उत्तराखंड ब्रेकिंग : रोजवेज बस में सफर करने के लिए जेब करनी होगी और ढ़ीली, दरें लागू - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग : रोजवेज बस में सफर करने के लिए जेब करनी होगी और ढ़ीली, दरें लागू

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read

amit shahदेहरादून : उत्तराखंड में अधिकर पहाड़ के लोग औऱ शहर के लोग रोजवेज बस से ही सफर करते हैं। लेकिन अब पहाड़ से लेकर मैदान तक सफर मंहगा हो गया जिससे यात्रियों को अब अपनी जेब औऱ ढीली करनीं पड़ेगी।

नई दरें शानिवार से लागू

जी हां शानिवार से नई दरें लागू भी कर दी गई है। बता दें कि राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) की ओर से किराया बढ़ाया गया है औऱ इसके आदेश के बाद शनिवार को उत्तराखंड परिवहन निगम ने इसे लागू कर दिया है। रोडवेज की बसों में शनिवार मध्य रात्रि से बढ़ा किराया लागू कर दिया है।

इन बसों का इतना होगा किराया

जारी आदेश के अनुसार रोडवेज की साधारण बसों में मैदानी क्षेत्र में यात्रियों को एक रुपये 26 पैसे प्रति किलोमीटर और पर्वतीय क्षेत्रों में एक रुपये 80 पैसे प्रति किलोमीटर ज्यादा जेब यात्रियों को करनी होगी। बात करें एसी और जनरथ की तो एसी औऱ जनरथ में मैदानी क्षेत्रों में 1.575 रुपये, पर्वतीय क्षेत्र में 2.25 रुपये प्रति किमी की दर से किराया बढ़ाया गया है वहीं। एसी 2 गुना 2 सीटिंग लेआउट में मैदानी क्षेत्रों में 2.394 रुपये और पर्वतीय क्षेत्र में 3.42 रुपये प्रति किमी की दर से किराया देना होगा। हीं सुपर लग्जरी कोच और वाल्वो में पर्वतीय क्षेत्र में 3.465 रुपये और मैदानी क्षेत्र में 3.465 रुपये प्रति किलोमीटर की दर किराया चुकाना पड़ेगा। जिससे यात्रियों को अपनी जेब और ढीली करनी होगी।

Share This Article