Highlight : उत्तराखंड ब्रेकिंग : ठुकराल करेंगे बगावत, लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव, आवास पर महापंचायत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग : ठुकराल करेंगे बगावत, लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव, आवास पर महापंचायत

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
# Uttarakhand Assembly Elections 2022

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

रुद्रपुर विधानसभा में भाजपा से दो वार विधायक रहे राजकुमार ठुकराल भाजपा से बगावत करने जा रहे हैं. जी हां टिकट कटने से वो भाजपा से खासा नाराज हैं और उनके समर्थक भी भड़के हुए हैं। राजकुमार ठुकराल का कहना है कि उन्होंने कभी पार्टी विरुद्ध काम नहीं किया और ना ही कभी पैसा खाया तो फिर उनका टिकट क्यों काटा गया.

लिस्ट जारी होने के बाद से ही उनके आवास पर समर्थकों का जमावड़ा लगना शुरु हुआ और राजकुमार ठुकराल जिंदा बाद के नारे लागए गए।  बीती रात उनके समर्थक राजकुमार ठुकराल के आवास पर पहुंचे औऱ मीडिया से बात कर रोष व्यक्त किया। विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि शिव अरोड़ा गुट ने ही एडिट कर उनका ऑडियो वायरल किया.

वहीं आज सुबह ठुकराल ने अपने आवास पर समर्थकों को बुलाया था और कहा था कि जो उनके समर्थक कहेंगे वो वहीं करेंगे। तो वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि समर्थकों ने राजकुमार ठुकराल के निर्दलीय लड़ने की बात कही है और कहा जा रहा है कि राजकुमार ठुकराल निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि इसका ऐलान खुद अब तक राजकुमार ठुकराल ने नहीं किया है। लेकिन खबर है कि वह आज ही नामांकन भी कर सकते हैं।

आपको बता दें कि भाजपा ने राजकुमार ठुकराल का टिकट काटकर भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा को रुद्रपुर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है। माना जा रहा है ठुकराल के मैदान में कूदने से रुद्रपुर विधानसभा में लड़ाई कांटे की हो जायेगी।वहीं चुनावी पंडितों की मानें तो टिकट की घैषणा के बाद ठुकराल के चाहने वालों ने पाला बदलना शुरू कर दी है,ऐसे में ठुकराल का चुनावी समय में उतारने से कोई बड़ा फक्र नहीं पड़ने वाला है,लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच ही सिमटकर रह जायेगी।फिर मतदाता भी काफी जागरुक है,वह अपना वोट कतई गड्डे में नहीं डालेगा। ऐसे में ठुकराल का चुनाव लडना घाटे की सौदा ही साबित होगी।

Share This Article