Big News : उत्तराखंड ब्रेकिंग : सचिवालय में हो गई चोरी, मुकदमा दर्ज, ये है पूरा मामला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग : सचिवालय में हो गई चोरी, मुकदमा दर्ज, ये है पूरा मामला

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
सचिवालय उत्तराखंड

सचिवालय उत्तराखंड

देहरादून: राजधानी देहरादून में सबसे सुरक्षित माने जाने वाले सचिवालय में फिर चोरी हो गई। चोरी कोई सामान्य नहीं है, बल्कि गृह अनुभाग से सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त आवदेन पत्र ही चोरी हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसको लेकर अनुभाग अधिकारी पंकज जोशी की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज किया जा चुका है।

8 से 10 आवेदन पत्र शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि बीते शुक्रवार को वह दोपहर में खाना खाने के लिए घर गए हुए थे। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ऑफिस में घुसा और आरटीआइ का फोल्डर चोरी करके ले गया। उन्होंने बताया कि फोल्डर में आठ से 10 आवेदनपत्र थे। गृह अनुभाग-3 में दस्तावेज चोरी की यह पहली घटना नहीं है।

इससे पहले भी गत वर्ष सितंबर माह में शांतिकुंज मामले से जुड़ी एक फाइल चोरी हो गई थी। लगातार हो रही इस तरह की चोरियों को लेकर सचिवालय में चर्चाएं भी हैं। सवाल यह भी है कि आखिर इतने महत्वपूर्ण अनुभाग में चोरी कैसे हो सकती है।

Share This Article