देहरादून: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 32 मामले सामने आए हैं, जबकि 01 संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में आज 66 मरीज ठीक हुए हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 656 रह गई है।
प्रदेश में अब तक 3 लाख 41 हजार 433 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 3 लाख 27 हजार 412 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक प्रदेश में कुल 7,356 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, आज 50,417 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।