Almora : उत्तराखंड ब्रेकिंग : गहरी खाई में गिरी टैक्सी, आठ लोग घायल, इतने थे सवार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग : गहरी खाई में गिरी टैक्सी, आठ लोग घायल, इतने थे सवार

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsरानीखेत : रानीखेत से अमयाड़ी को ओर जा रही टैक्सी (अल्टो) किलकोट के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में आठ लोग घायल बताये जा रहे हैं। घायलों को पुलिस ने खाई से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों में एक डेढ़ साल की बच्ची भी शामिल है। जानकारी के अनुसार रानीखेत से अमयाड़ी जा रही कार संख्या किलकोट के पास 20 मीटर नीचे खाई में गिर गई।

घटना की सूचना मिलते ही रानीखेत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से घायलों को राजकीय चिकित्सालय रानीखेत पहुंचाया। फिलहाल सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसे का कारण ओवर लोडिंग मानी जा रही है। कार में 4 से अधिक लोग नहीं बैठा सकते। बावजूद इसमें आठ लोग सवार थे।

Share This Article