Big News : उत्तराखंड ब्रेकिंग : क्वारंटीन में रखे संदिग्ध ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग : क्वारंटीन में रखे संदिग्ध ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read

corona us nagarरुद्रपुर: ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज संस्थान (यूआईआरडी) के क्वारंटीन वार्ड में रखे एक अधेड़ ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों में खलबली मच गई। डीएम और एसएसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार, पूरनपुर पीलीभीत निवासी तोले शाह (56) आगरा में प्राइवेट जॉब करता था।

बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के बाद वह जमुआ खटीमा में अपनी रिश्तेदारी में आ गया था।  वहां उसकी तबीयत बिगड़ गयी थी। 29 मार्च को ग्राम प्रधान ने तोले के गांव में आने और उसकी तबीयत खराब होने की सूचना पुलिस को दी थी। तोले शाह को 30 मार्च को जांच के लिए रुद्रपुर जिला अस्पताल  गया।

तेज बुखार की शिकायत होने पर 14 दिन के लिए यूआईआरडी में बनाए गए क्वारंटीन वार्ड में क्वारंटीन कर दिया। 31 मार्च को उसकी सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी। सोमवार की देर शाम पुलिस कर्मी उसे कमरे में खाना देने के लिए गए तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने पर दरवाजा नहीं खोलने पर पुलिस कर्मियों ने रोशनदान से अंदर झांका तो तोले पंखे में लगाए चादर के फंदे में लटका था।

Share This Article