Big News : उत्तराखंड ब्रेकिंग : पूर्व कैबिनेट मंत्री की गाड़ी का अचानक फटा टायर, चालक ने दिखाया साहस - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग : पूर्व कैबिनेट मंत्री की गाड़ी का अचानक फटा टायर, चालक ने दिखाया साहस

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
DIWAKAR BHATT

DIWAKAR BHATT

देवप्रयाग : उत्तराखंड के देवप्रयाग के समीप एक सड़क हादसा हुआ जिसका शिकार पूर्व कैबिनटे मंत्री दिवाकर भट्ट हुए। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व कैबिनटे मंत्री दिवाकर भट्ट अपने साथियों के साथ हरिद्वार से कीर्तिनगर जा रहे थे कि देवप्रयाग में पंतगाव के पास उनकी कार का टायर फट गया और उनकी कार पलटकर खाई की ओर गिरने ही वाली थी कि चालक ने साहस दिखाते हुए गाड़ी का मुंह पहाड़ की ओर मोड़ दिया। जिससे सभी बाल बाल बचे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई और मौके पर 108 को बुलाया गया और अस्पताल ले जाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट अपने साथी मनोज भट्ट, कमल राणा, लक्ष्मण बागड़ी के साथ हरिद्वार से कीर्तिनगर की ओर जा रहे थे कि तभी देवप्रयाग के समीप बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंतगाव के पास उनकी स्कार्पियो (UK07DC7204) का अगला टायर फट गया। इससे गाड़ी उछल गई और खाई की ओर गिरने लगी लेकिन चालक ने साहस दिखाते हुए सभी की जान बचा ली। चालक को शाबाशी दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस और एम्बुलेंस से सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवप्रयाग ले जाया गया और वहां मरहम पट्टी की जा रही है।

Share This Article