Almora : उत्तराखंड ब्रेकिंग : खाई में गिरी कार, उडे़ परखच्चे, 5 लोग थे सवार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग : खाई में गिरी कार, उडे़ परखच्चे, 5 लोग थे सवार

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
1 killed in road accident

1 killed in road accident

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के सल्ट तहसील क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक की मौत की खबर है वही 4 यात्री घायल बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार सल्ट तहसील के पीतल नगरी के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्य कर रामनगर चिकित्सालय भेजा है।

मंगलवार को मेहरबान सिंह पुत्र राम सिंह (60) निवासी बूढ़ाकोट सल्ट ब्लॉक अपनी कार (DL 5CF/4117) से चार अन्य लोगों के साथ रामनगर को निकला। मरचूला भौनडांडा आंतरिक रोड पर पीतल नगरी के पास तीखे मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। चालक मेहरबान सिंह मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि कार सवार हरीश सिंह पुत्र मेहरबान सिंह निवासी बूढ़ाकोट, लक्ष्मी देवी पत्नी प्रसन्न राम व गुड्डी देवी पत्नी हिम्मत राम निवासी भैंसिया गंगाश्री तथा जगतराम पुत्र राजाराम भौनडांडा घायल हो गए। राहगीरों व ग्रामीणों की सूचना पर तहसीलदार दिलीप सिंह, थानाध्यक्ष धीरेंद्र पंत व राजस्व उपनिरीक्षक कौशल चौहान राहत व बचाव दल लेकर दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। जिन्होंने ग्रामीणों की मदद से घायलों को सड़क तक पहुंचा कर उपचार के लिए रामनगर चिकित्सालय भिजवाया। चालक के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Share This Article