Highlight : उत्तराखंड ब्रेकिंग: IPL मैच में सट्टा लगाने वाले गैंग का खुलासा, 2 गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग: IPL मैच में सट्टा लगाने वाले गैंग का खुलासा, 2 गिरफ्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

हल्द्वानी: इन दिनों आईपीएल मैच चल रहे हैं। ऐसे में फिर से सट्टा बाजार भी चलने लगा है। आॅनलाइन सट्टेबाजी के साथ ही आफलाइन सट्टा भी लगाया जा रहा है। हल्द्वानी पुलिस ने ऐसे ही एक गैंक का खुलासा किया है, जो आईपीएल मैचों में सट्टा लगा रहे थे। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों से पूछताछ जारी है।

बनभूलपुरा पुलिस को आईपीएल में सट्टेबाजी की सूचना मिल रही थी। पुलिस ने इसको लेकर पूरी तैयारी की। सूचना को पुख्ता किया और फिर प्लान बनाकर उस घर पर छापा मारा, जहां से सट्टा लगाया जा रहा था। पुलिस ने सटोरियों से 1 लाख 29 हजार रुपये की रकम बरामद की है। पुलिस ने उनके पास से दौ मोबाइल बरामद किए हैं। इसमें शामिल अन्य लोगों का भी पता लगाया जा रहा है।

Share This Article