Haridwar : उत्तराखंड ब्रेकिंग : पुलिस ने किया हत्या और लूट का खुलासा, तीन बदमाश गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग : पुलिस ने किया हत्या और लूट का खुलासा, तीन बदमाश गिरफ्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

हरिद्वार : धर्मनगरी के कनखल थाना क्षेत्र में बीती 21 मई को घर मे घुसकर वृद्धा की मौत का खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस के अनुसार चार बदमाशों ने लूटपाट के इरादे से घर में घुसकर वृद्ध महिला की हत्या कर दी थी और सामान लूट कर फरार हो गए थे। थाना कनखल में घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन लोगों को यहां के जगजीतपुर से गिरफ्तार कर लिया।

जबकि लक्सर निवासी आरोपी मीनू अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। पकड़े गए तीन अभियुक्तों में से नीटू और सोमपाल यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं, वहीं सोनवीर लक्सर में रहता था। पुलिस के अनुसार इन चारों बदमाशों पर कई थानों में मुकदमें चल रहे हैं। पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों के पास से चोरी का सामान बरामद किया है। साथ ही एसएसपी द्वारा खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये पुरस्कार दिए जाने की घोषणा भी की गई है।

Share This Article