हल्द्वानी: शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बरेली रोड के गौजाजाली के पास पार्किंग में आग लग गयी। देखते ही देखते पार्किंग में खड़ी 4 गाड़ियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक तेज आवाज सुनाई देने के बाद वह बाहर आए तो आग की लपटे देखी। इसके बाद उन्होंने खुद आग बुझाने की कोशिश की।
पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया हालांकि चार कार जलकर स्वाह हो गई हैं। वहीं, आग लगने का कारण पता लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पहले धमाके जैसी आवाज सुनाई दी और फिर अचानक से ही आगा लग गई।