Big News : उत्तराखंड ब्रेकिंग: नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के निधन पर एक दिन का राजकीय शोक घोषित - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग: नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के निधन पर एक दिन का राजकीय शोक घोषित

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
indira hridyesh

indira hridyesh

हल्द्वानी: कांग्रेस की आयरन लेडी कही जाने वाली नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के निधन पर उत्तराखंड सरकार ने एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष के निधन की खबर सुनकर सभी शोकाकुल हैं। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए राज्य सरकार ने एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।

दिवंगत इंदिरा हृदयेश का पार्थिव शरीर आज शाम करीब 8 बजे तक दिल्ली से हल्द्वानी स्थित आवास पर पहुंच जाएगा। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को किया जाएगा। डाॅ. इंदिरा हृदयेश 2022 की चुनावी तैयारियों को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की मंथन बैठकों में हिस्सा लेने के लिए गई हुई थीं। जहां उनकी तबीयत बिगड़ी और उनको आज निधन हो गया। जानकारी के अनुसार उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है।

Share This Article