हल्द्वानी: गर्मी के तापमान के साथ ही अब जंगल भी धधक रहे हैं। पहाड़ों पर जगह-जगह लगी आग जंगल के साथ-साथ वन्यजीवों के लिए भी लगातार खतरा बन रही है। हल्द्वानी में सुशीला तिवारी कैंसर हॉस्पिटल के पास जंगल में आग लग गई जिससे धूं-धंू कर जंगल जलने लगा।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ी ने आग पर काबू पाया। आग इतनी भीषण थी कि धुएं का गुबार कैंसर हॉस्पिटल के अंदर तक पहुंच रहा था, जिससे मरीजों को भी दिक्कत होने लगी, बताया जा रहा है कि कूड़े के ढेर में आग आग ने जंगल को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग से जंगल को भी काफी नुकसान पहुंचा है।