देहरादून: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए टिहरी के जवान विक्रम सिंह नेगी का पार्थिव शरीर सेना का विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंच गया है। यहां सीएम पुष्कम सिंह धामी शहीद जवान को श्रद्धांजलि देंगे।
शहीद विक्रम सिंह नेगी को पार्थिव शरीर उनके गांव में 1 बजे तक पहुंच जाएगा। शहीद के अंतिम दर्शनों के बाद संभवतः आज ही उनको अंतिम विदाई दी जाएगी। जवान के शहीद होने की खबर मिलने के बाद से ही गांव और क्षेत्र में शो की लहर है।