Big News : उत्तराखंड ब्रेकिंग : 3 साल और 6 महीने के बच्चों पर दर्ज होगा लॉकडाउन उल्लंघन का मुकदमा! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग : 3 साल और 6 महीने के बच्चों पर दर्ज होगा लॉकडाउन उल्लंघन का मुकदमा!

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsउत्तरकाशी: मामला उत्तरकाशी जिले का है। यहां प्रशासन ने तीन साल और 6 माह के भाई-बहिन पर लाॅकडाउन के उल्लंघन में कार्रवाई करने के लिए सूची तैयार कर अग्रिम कार्रवाई करने की बात कही गई। सूची में कई लोगों के नाम शामिल हैं, जिन पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रशानिक अधिकारी किस तरह से लापरवाह बने हुए हैं।

पंचकूला हरियाणा से लाॅकडाउन के दौरान अनिल का परिवार न्यूखालसी आया था। डुंडा तहसील से जो सूची तैयार की गई है। उसमें तीन साल और 6 माह के भाई-बहिन प्रियांशु-प्रियांशी के नाम भी शामिल किए गए हैं। जो अपने आप में बड़ा मामला है। यह मामला सीधे-सीधे जेजे एक्ट के उल्लंघन का है।

जिला पंचायत सदस्य संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने प्रशाशन पर जेजे एक्ट के उलंघन का आरोप लगाया है। उन्होंने गृह मंत्रालय और बाल अधिकार संरक्षण आयोग से मामले का संज्ञान लेने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इस तरह के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, एसडीएम डुंडा आकाश जोशी का कहना है कि ऐसा कोई मामला नहीं है। जबकि पूरी रिपोर्ट उन्हीं की देख-रेख में तैयार की गई है।

Share This Article