Dehradun : उत्तराखंड ब्रेकिंग : पटवारी और लेखपाल भर्ती में बढ़े पद, सरकार ने किया ये बदलाव - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग : पटवारी और लेखपाल भर्ती में बढ़े पद, सरकार ने किया ये बदलाव

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aiims rishikesh

देहरादून: राजस्व उप निरीक्षक पटवारी और लेखपाल के 513 पदों के चयन हेतु विज्ञप्ति प्रकाशित की गई थी। उसमें संशोधन कर दिया गया है। बदलाव के बाद पदों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। साथ ही लेखपाल पद के लिए शारीरिक माप के मानकों में भी सुधार कर लिया गया है। जबकि विभागीय नियमावली में लेखपाल पद के लिए अभ्यर्थी की लम्बाई का कोई मानक निर्धारित नहीं है।

aiims rishikeshaiims rishikesh

 

साथ ही दिव्यांग आरक्षण श्रेणी में भी संशोधन कर देहरादून और हरिद्वार जनपद में दिव्यागों के लिए आरक्षण किया गया है। भर्ती में माप के मानकों को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने सवाल खड़े किए थे। सरकार ने अब मामले का संज्ञान लेकर शारीरिक माप के मानकों को बदल दिया है। साथ ही कुछ अन्य बदलाव भी किए गए हैं।

Share This Article