Highlight : उत्तराखंड ब्रेकिंग : पूर्व CM हरीश रावत ने कहा...यदि भारत चूक गया तो देश को ये कमी खलेगी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग : पूर्व CM हरीश रावत ने कहा…यदि भारत चूक गया तो देश को ये कमी खलेगी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
bharta ratn

bharta ratn

 

हल्द्वानी: पूर्व सीएम और कोंग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने एक बार फिर सोनिया गांधी और मायावती को भारत रत्न दिए जाने की बात कही है। हरीश रावत ने कहा कि जिन्होंने भारतीय संस्कृति को पारिवारिक परंपराओं को धरती के मूल्यों को और मानवीय संवेदनाओं को समझा है, सोनिया गांधी उसकी प्रतीक हैं। जबकि मायावती सामाजिक अत्याचार के खिलाफ संघर्ष की केंद्र रही हैं। इसलिए मेरे विचार से इन दोनों को भारत रत्न मिलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि ये कमी भारत को खलेगी यदि भारत चूक गया, यदि प्रधानमंत्री इस बात से नहीं चूके तो ठीक है। नहीं तो कोई न कोई आएगा जो इन दोनों को सम्मानित करेगा। हरीश रावत ने कहा कि 2022 के चुनाव में कौन अर्जुन होगा यह बाद की बात है। लेकिन, राष्ट्रीय स्तर पर हमारे अर्जुन राहुल गांधी हैं।

उन्होंने राहुल गांधी के विदेश जाने के सवाल पर कहा कि उनकी मां बीमार थी। इसलिए उनको देखने के लिए वह गए, जिन लोगों ने भी राहुल गांधी के खिलाफ दुष्प्रचार किया उनकी पारिवारिक और मानवीय संवेदनाओं पर छींटाकशी की उन्होंने देश की मातृशक्ति का अपमान किया है।

Share This Article