ऋषिकेश : पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी उमा भारती को शनिवार को एम्स अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। चिकित्सकों के अनुसार वह अभी कुछ दिन होम आइसोलेशन में रहेंगी। इस संबंध में स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को भी AIIMS की ओर से सूचित कर दिया गया है।
बुखार की शिकायत पर कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें बीते सप्ताह एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था। संस्थान के मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. बृजेंद्र सिंह ने बताया कि अस्पताल में सभी आवश्यक परीक्षण के बाद उनका उपचार किया गया।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में उन्हें बुखार की शिकायत नहीं है और वह नॉर्मल रूम ऑक्सीजन पर ही आवश्यक स्वस्थ ऑक्सीजन सैचरेशन स्तर पर हैं। लिहाजा स्टेट कोविड-19 पॉलिसी के तहत उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है और उन्हें अभी होम आइसोलेशन में रहने का सुझाव दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस विषय में स्टेट अथॉरिटी को भी अवगत करा दिया गया है।