Highlight : उत्तराखंड ब्रेकिंग : विदेशी महिला बोली- मुझे ड्रग्स देकर किया मेरे साथ बलात्कार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग : विदेशी महिला बोली- मुझे ड्रग्स देकर किया मेरे साथ बलात्कार

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
RAPE

GANGRAPE

ऋषिकेश : थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में एक विदेशी महिला ने स्थानीय युवक पर रेप का आरोप लगाया है। विदेशी महिला का कहना है कि उसे चोपी छुपे ड्रग्स देकर उसके साथ बलात्कार किया। महिला ने मुनिकीरेती थाने में युवक के खिलाफ बलात्कार, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीऱ सौंपी हैै। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और मामले की छानबीन में जुट गई है।

ड्रग्स देकर बार बार रेप करने का आरोप

मुनिकीरेती पुलिस ने जानकारी दी कि अमेरिका की 37 वर्षीय महिला ने तहरीर देते हुए अभिनव राय (27) पुत्र अनिल कुमार राय, हाल निवासी बालक नाथ मंदिर रोड, तपोवन, मूल निवासी- देवनगर, इलाहाबाद पर रेप, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।  विदेशी महिला का कहना है कि स्थानीय युवक अभिनव ने उसे कई बार अपने फ्लैट पर बुलाकर उसे धोखे से ड्रग्स दिया और उसके साथ कई बार रेप किया।

अनुभव के पिता सेना से सेवानिवृत्त कर्नल-विदेशी महिला

महिला का कहना है कि इससे परेशान होकर जब महिला अपने फ्लैट में रहने चली गई तो तब भी  अभिनव ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और लगातार उसे परेशान करता रहा। महिला ने कहा कि एक दिन अभिनव छत से उसके कमरे शीशे तोड़कर कमरे में घुसा और उसके साथ मारपीट की। उसे पैर पर चोट आई है। विदेशी महिला ने आरोप लगाया कि अनुभव के पिता लगातर उस पर समझौते का दबाव बना रहे है।अनुभव के पिता सेना से सेवानिवृत्त कर्नल है। अभिनव तपोवन में तथाकथित रूप से टूर ट्रेवेल का काम करता है। प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि आज पीड़िता के बयान न्यायालय, JM नरेन्द्र नगर के समक्ष दर्ज कराए जाएंगे।

Share This Article