देहरादून: मार्च शुरू हो गया है। होली की तैयारियां हैं, लेकिन ठंड है कि जाने का नाम ही नहीं ले रही है। लोग गर्म कपड़े संभालने की तैयारी में हैं। इधर, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है, उससे लगता नहीं है कि फिलहाल ठंड से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले पांच दिन पश्चिमी विक्षोभ का असर जारी रहेगा।
इतना ही नहीं मार्च के दूसरे सप्ताह में कहीं हल्की बारिश होगी। साथ ही ठंडी हवाएं चलने का अनुमान भी लगाया गया है। दो मार्च को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। तीन मार्च को कुछ जगहों पर आंशिक बादल आ सकते हैं।
चार मार्च को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और उच्च पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। पांच मार्च को ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे। तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ पड़ सकती है जबकि प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान है।