Big News : उत्तराखंड ब्रेकिंग : पहले लोगों को अपने जाल में फंसाती थी लड़कियां, फिर ब्लैकमेल कर ऐंठती थी मोटी रकम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग : पहले लोगों को अपने जाल में फंसाती थी लड़कियां, फिर ब्लैकमेल कर ऐंठती थी मोटी रकम

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
honey trap

honey trap

रुद्रपुर: हनी ट्रेप कर ब्लैकमेल करने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। आरोपी युवतियां युवकों को कॉल कर अपने साथ कमरे में ले जाती थीं। इसके बाद अन्य युवक उनके परिजन बनकर पहुंचते थे और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर मोटी रकम मांगी जाती थी।

इससे भी हैरानी की बात ये है कि गैंग का एक सदस्य पुलिस की वर्दी में पहुंचकर कार्रवाई करने की धमकी देता था।पुलिस ने गोला रोड लालकुआं निवासी मो. यामीन की तहरीर पर गैंग के तीन सदस्य कुलविंदर निवासी शांतिविहार रुद्रपुर, मोनू निवासी सिरौली बरेली व दीवान सिंह निवासी कालाढूंगी को गिरफ्तार किया है।

जबकि बलवीर निवासी धुमखेड़ा नानकमत्ता, दीपा निवासी नानकमत्ता व पूजा निवासी अज्ञात फरार हैं। आरोपियों ने पीड़ित मो. यामीन को ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपये मांगे थे। इसमें से 27 हजार रुपये वह आरोपियों को दे भी चुका है।

TAGGED:
Share This Article