Bageshwar : उत्तराखंड ब्रेकिंग: कोरोना के कहर के बीच तीन दिन में दूसरी बार भूकंप के झटके - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग: कोरोना के कहर के बीच तीन दिन में दूसरी बार भूकंप के झटके

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsबागेश्वर: दिल्ली में 24 घंटे के भीतर दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किये गए, तो उत्तराखंड के बागेश्वर में तीन दिन में दूसरी बार भूकंप के झटकों के धरती डोली। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 मापी गई।

अच्छी खबर ये है कि कहीं से भी नुकसान की कोई खबर नहीं है। तीन दिन पहले 10 अप्रैल की रात भी यहां भूकंप आया था। जिसकी तीव्रता 3.1 मापी गई थी। इससे पहले एक अप्रैल की रात कपकोट समेत बागेश्वर जिले के तमाम हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र नैनीताल था।

इससे पहले फरवरी माह में भी बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। लगातार आ रहे भूकंपों को जानकार बड़ा खतरा मान रहे हैं। इसको लेकर लगातार भूकंप के झटकों का आंकलन भी किया जा रहा है।

Share This Article