Dehradun : उत्तराखंड ब्रेकिंग: डॉक्टरों ने मनाया ब्लैक डे, काली पट्टी बांधकर किया बाबा रामदेव का विरोध - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग: डॉक्टरों ने मनाया ब्लैक डे, काली पट्टी बांधकर किया बाबा रामदेव का विरोध

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
baba ramdev

baba ramdev

देहरादून: योग गुरु बाबा रामदेव और आईएमए के बीच चल रहा विवाद लगातार जारी है। मंगलवार को आईएमए के चिकित्सक काली पट्टी बांधकर कर विरोध जता रहे हैं। आईएमए के समर्थन में प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ भी उतरा। आईएमए के चिकित्सकों का समर्थन करने के साथ ही संघ ने समूचे उत्तराखंड के मेडिकल स्टाफ से पतंजलि के उत्पादों के बहिष्कार करने की अपील की है।

विवाद के चलते एलोपैथी डाॅक्टर लगातार बाबा रामदेव का विरोध कर रहे हैं। जबकि बाबा रामदेव भी लगातार एलोपैथी को लेकर बयान दे रहे हैं। दोनों ही ओर से विरोध लगातार जारी है। यह विवाद थमने के बजाय लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसका असर अब स्वास्थ्य सवाओं पर भी नजर आने लगा है। डाॅक्टर बाबा रामदेव के बयानों से खासे गुस्से में हैं।

Share This Article