Dehradun : उत्तराखंड ब्रेकिंग : DIG ने किए कई इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टरों के तबादले - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग : DIG ने किए कई इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टरों के तबादले

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news
DIG ARUN MOHAN JOSHI

Breaking uttarakhand news

देहरादून : DIG अरुण मोहन जोशी ने जिले के इंस्पेक्टरों और सब इंस्पेक्टरों के तबादले किये हैं। उन्होंने कहा कि जिन उप निरीक्षकों ने मेहनत से काम किया है। अच्छा काम करने वालों को फ्रंट लाइन पर लाया गया है। साथ ही कहा कि ट्रांसफर पूरी पारदर्शिता के साथ किये गए हैं।

1-निरीक्षक राकेश गुसांई, थाना प्रभारी सहसपुर से थाना प्रभारी नेहरु कॉलोनी।
2-निरीक्षक विद्याभूषण नेगी, प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय से प्रभारी निरीक्षक थाना कैन्ट।
3-सब इंस्पेक्टर नरेन्द्र गहलावत, पीआरओ पुलिस कार्यालय से थानाध्यक्ष सहसपुर।
4-सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र चैहान, सीनियर सब इंस्पेक्टर कोतवाली नगर से थानाध्यक्ष रानीपोखरी।
5-सब इंस्पेक्टर दिलबर सिंह नेगी, थानाध्यक्ष नेहरु कॉलोनी से पुलिस लाईन देहरादून
6-सब इंस्पेक्टर संजय मिश्रा, थाना प्रभारी कैन्ट से पुलिस लाईन देहरादून
7-सब इंस्पेक्टर दीपक धारीवाल, थानाध्यक्ष रानीपोखरी से पुलिस अधीक्षक,नगर कार्यालय
8-सब इंस्पेक्टर बीएल भारती, एसएसआई थाना मसूरी से एसएसआई थाना कोतवाली नगर।
9-सब इंस्पेक्टर मनोहर सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कार्यालय से व0उ0नि0 एसएसआई मसूरी।
10-सब इंस्पेक्टर प्रवीन सैनी, थाना प्रेमनगर से चैकी प्रभारी बिन्दाल।
11-सब इंस्पेक्टर कुमार, चैकी प्रभारी बालावाला से थाना प्रेमनगर।
12-सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह नेगी, एसएसआई थाना रायवाला से चैकी प्रभारी बालावाला।
13-सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, थाना नेहरु कॉलोनी से एसएसआई थाना रायवाला।
14-सब इंस्पेक्टर विवेक राठी, चैकी प्रभारी बिन्दाल से पुलिस लाईन देहरादून।

Share This Article