Highlight : उत्तराखंड ब्रेकिंग : लाइन नंबर-17 में जमातियों का जमावड़ा, हजारों लोगों को खतरा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग : लाइन नंबर-17 में जमातियों का जमावड़ा, हजारों लोगों को खतरा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
breaking uttrakhand news

हल्द्वानी:  कोरोना वायरस के चलते अब हल्द्वानी बेहद संवेदनशील हो गया है. हल्द्वानी शहर के समुदाय विशेष क्षेत्र बनभूलपुरा के लाइन नंबर-17 और मलिक का बगीचा को प्रशासन और पुलिस ने पूरी तरह से सील कर दिया है. स्वास्थ विभाग की टीम ने सील इलाके के का पूरा परीक्षण करने के बाद उन सभी जगहों को सैनिटाइज कराया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.

निजामुद्दीन से हल्द्वानी के बनभूलपुरा लौटे कई जमातियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद प्रशासन और पुलिस ने यह फैसला लिया है. डीआईजी कुमाऊँ जगतराम जोशी का कहना है कि स्थानीय लोगों की सहमति से प्रशासन और पुलिस ने बनभूलपुरा और मलिक के बगीचे को पूरी तरह से सील करने का फैसला लिया है. क्योंकि इन इलाकों के कई लोग जमातियों के संपर्क में आये होंगे, इसलिये उनको अपने घरों में क्वारंटीन करने के लिए यह कदम उठाना पड़ा है. डीआईजी का यह भी कहना है कि जरूरत पड़ने पर पूरे बनभूलपुरा क्षेत्र को सील किया जा सकता है जिसपर शासन स्तर पर बात की जा रही है.

पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात है जो पूरी तरह से मुस्तैद है. साथ ही वहां रहने वाले लोगों की जरूरतों का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. ताकि किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. बनभूलपुरा की कुल आबादी 50 हजार से अधिक है, जो पूरी तरह से हल्द्वानी शहर और उसके आसपास के इलाकों को टच करती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रशासन और पुलिस ने यह कदम उठाया  है. वहीं, पुलिस पूरे क्षेत्र को ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी की नजर से देखेगी ताकि इन क्षेत्रों में परिंदा भी पर न मार सके।

Share This Article