Big News : उत्तराखंड ब्रेकिंग : दरोगा नीरज कठैत को प्रमोशन देने की उठी मांग, कहा-उन्हें वापस भेजा जाए मसूरी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग : दरोगा नीरज कठैत को प्रमोशन देने की उठी मांग, कहा-उन्हें वापस भेजा जाए मसूरी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Daroga neeraj kathait

Daroga neeraj kathait

रुड़की के बीटी गंज में आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने उत्तराखंड भाजपा सरकार के मुख्य मंत्री तीरथ सिंह रावत के 100 दिन पूरे होने पर विरोध प्रदर्शन किया है.  साथ ही विधायक प्रदीप बत्रा का चालान वाले मामले कं लेकर भी विरोध प्रदर्शन किया।

बता दें की उत्तराखंड में मुख्य मंत्री तीरथ सिंह रावत की सरकार के 100 दिन पूरे हो गए हैं जिसके चलते आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने बीटी गंज में सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के सामने आज विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है की भाजपा की 100 दिन पूरे करने वाली यह सरकार भी पूरी तरह से फेल रही है। इस विरोध प्रदर्शन में शहर के प्रमुख संगठन आम नागरिक मंच के अध्यक्ष दीपक लाखवान भी शामिल रहे है जिन्होंने भाजपा की सरकार पर जमकर हमला बोला है।

Daroga neeraj kathait

दारोगा को प्रमोशन देने की उठी मांग

उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है की सरकार ने दो गज की दूरी और मास्क है जरुरी का नारा दिया था जो भाजपा के शहर विधायक प्रदीप बत्रा ही पूरा नहीं करते हैं। इसीलिए उनका मसूरी में चालान काटा गया लेकिन उन्होंने उस दरोगा का ही तबादला करवा कर पुलिस कर्मियों का मनोबल तोड़ने का कार्य किया है। दीपक लाखवान ने मांग करते हुए कहा है की उस दरोगा को प्रमोशन देकर उसकी स्थान पर लाना चाहिए।

Share This Article